नैनीताल: उत्तराखंड में स्थानीय निकाय की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सरकार को ओर से चुनाव प्रक्रिया अब 25 अक्टूबर तक पूरी नहीं होगी। हाईकोर्ट में नया शपथपत्र पेश कर सरकार की ओर से कहा गया कि राज्य में नए राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति हो चुकी है। 11 स्थानीय निकायों के परिसीमन की प्रक्रिया भी तीन सितंबर से शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया निर्धारित समयसीमा के भीतर 31 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी।
अब स्थानीय चुनाव की अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी जबकि निर्वाचन प्रक्रिया 25 दिसंबर को पूरी होगी।
पूर्व में सरकार ने 25 अक्टूबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का शपथपत्र दिया था। इसके बाद सरकार ने अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ को नगर निगम बनाने की अधिसूचना जारी की, जिससे निकाय चुनाव प्रक्रिया पीछे चली गई। शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति ऋतू बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ में एक जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। आयोग की ओर से 16 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  धामी सरकार ग्रामीण पेयजल आपूर्ति के लिए तैयार करेगी जलसखी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *