देहरादून के बालावाला में शराब डिपार्टमेंटल स्टोर खोलने पर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि शराब की अगर इस तरह बिक्री होती है तो युवाओं पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा. ग्रामीणों ने आज लिकर मार्ट के लाईसेन्स को निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
बता दें बालावाला के मामचन्द चौक के नजदीक शान्ति काम्पलेक्स में डिपार्टमेन्टल स्टोर खुलने जा रहा है
शराब बेचने के लिए लाईसेन्स भी स्वीकृत हो गया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि लिकर मार्ट से 250 मीटर
की दूरी पर नर्मदेश्वर मंदिर है. 200 मीटर में भुईया खेडा मंन्दिर है और 300 मीटर में राजकीय इंटर कालेज बालावाला है. अगर क्षेत्र में शराब की बिक्री होती है तो
युवाओं पर इसका गलत प्रभाव पड़ेगा. बालावाला के ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर लाईसेन्स की स्वीकृति को निरस्त करवाने की मांग की है