डा.नरेश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया, भारत सरकार द्वारा सहकारिता मंत्रालय के कामकाज को लेकर परामर्श समिति का गठन किया गया है ।केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री आदरणीय अमित शाह जी की अध्यक्षता में गठित हुई इस कमेटी में विभाग के राज्य मंत्री समेत लोकसभा एवं राज्यसभा सांसदों को स्थान दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने की भेंट

उन्होंने उम्मीद जताई कि देश के सहकार से जुड़े इस महत्वपूर्ण मंत्रालय को कार्ययोजना को लेकर इस समिती से अहम सुझाव प्राप्त होंगे।उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के मार्गदर्शन व केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व मे सहकारिता के क्षेत्र मे ऐतिहासिक कार्य हुए है ।उत्तराखंड में भी सहकारिता मंत्रालय से संबंधित कई प्रमुख कार्य हुए हैं जिससे प्रदेश मे सहकारिता को प्रगति मिली है व विषेश रुप से किसान व महिलाओ की सहभागीता इसमे बढ़ी है व आर्थिंक हालात भी सुधरे है।

ये भी पढ़ें:  श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी में खेलोत्सव2025 का भव्य आगाज

अब उनका इस उच्च स्तरीय कमेटी में होना, स्थानीय सहकारिता विकास में वृद्धिकारक होगा।डा. नरेश बंसल ने इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी व केंद्रीय नेतृत्व का हार्दिक आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *