देश में सुरक्षित रक्त संचरण प्रक्रिया को बेहतर एवं सुरक्षित बनाने की निगरानी में संलग्न केंद्रीय संस्थान “नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ,भारत सरकार तथा रक्तदान अभियान में राष्ट्र की अग्रणी संस्था “फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर ऑर्गेनाइजेशंस ऑफ इंडिया” द्वारा संयुक्त रूप से एन० आई० बी०, नोएडा (उ० प्र०) परिसर में 14 जून से 16 जून 2024 तक देश के तीन दिवसीय भारत की सबसे बड़ी राष्ट्रीय कार्यशाला व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें रक्तदान जागरूकता विशाल रैली , कैंडल मार्च व साइंटिफिक सेशन सहित पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया कार्यशाला में भारत के 25 राज्यों से राज्य / राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान अभियान में अग्रणी लगभग 250 स्वैच्छिक रक्तदाता पुरूषों-महिलाओं , रक्तदाता प्रेरकों, रक्त संचरण विशेषज्ञों , ब्लड बैंक अधिकारियों, तथा रक्त निगरानी वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया कार्यशाला में 14 जून को सन् 1971 से स्वयं अब तक 155 बार रक्तदान कर चुके उत्तराखंड के रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा, चेयरमैन यूथ रेडक्रास कमेटी को राष्ट्रीय स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ” समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमत स्वामी सर्वलोकानंद जी महाराज सचिव रामकृष्ण मिशन, नई दिल्ली , विशिष्ट अतिथि डॉ० अनूप अनविकर डायरेक्टर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स , स्वा० एवं परि० कल्याण मंत्रालय भारत सरकार तथा एफ० बी० डी० ओ० आई० के सेक्रेटरी जनरल अपूर्बा घोष द्वारा सुदर्शन अग्रवाल मेमोरियल अवॉर्ड -2024″ के प्रशस्ति पत्र, गोल्ड मेडल, बैज ऑफ ऑनर, अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह आदि प्रदान करके सम्मानित किया गया। कार्यशाला के साइंटिफिक सेशन में बतौर गेस्ट स्पीकर अनिल वर्मा को “उत्तराखंड में स्वैच्छिक रक्तदान की भूमिका ” विषय पर विचार व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया गया