सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत गढ़वाल मंडल के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान डॉ. रावत रूद्रप्रयाग और चमोली जनपद में चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को परखेंगे, साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। इसके अलावा अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर आम लोगों से संवाद स्थापित करेंगे ।

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि वह आगामी 14 अप्रैल तक गढ़वाल मंडल के दौरे पर रहेंगे। चार दिवसीय भ्रमण के पहले दिन आज डॉ. रावत ने रूद्रप्रयाग में जिलाधिकारी सभागार में आगामी चार धाम यात्रा के सुचारू एवं सफल संचालन को लेकर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने केदारनाथ धाम सहित यात्रा पड़ावों एवं मार्गों पर स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में किसी भी आपात स्थित से निपटने के लिये आपसी समन्वय बनाये रखने को भी अधिकारियों को कहा साथ ही उन्होंने आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं का रिस्पॉस टाइम कम से कम करने, चिकित्सा इकाईयों में जीवन रक्षक दवाओं एवं चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। बैठक के उपरांत डॉ. रावत ने रूद्रप्रयाग में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अंतर्गत विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने यूसीएफ सभागार रतूडा में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इसके उपरांत उन्होंने ब्लॉक कार्यालय कर्णप्रयाग के सभागार में चार धाम यात्रा को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली, साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया।

ये भी पढ़ें:  ओ०एन०जी०सी ने निगम को दिए तीन इलेक्ट्रॉनिक लोडर

शनिवार को डॉ. रावत अपनी विधानसभा क्षेत्र के डुमड़ीकोट गांव में जनसंपर्क करेंगे। इसके उपरांत वह वीरूधुनी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय डडोली मल्ली के नवनिर्मित अतिरिक्त कक्षा-कक्ष का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह पंचतोड़ा, डडोली तल्ली, पांटो, सरसों व सेरामाण्डे में बहुउद्देशीय पंचायत भवन का शिलान्यास करेंगे साथ ही डडोली तल्ली-सेरामाण्डे मोटर मार्ग का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा वह पीठसैण में क्रांति दिवस मेले की तैयारियों को परखने मेले स्थल का दौरा करेंगे साथ ही वह विभिन्न कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करेंगे।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में बन रहा फार्मा हब, विस्तार में जुटी हैं फार्मा कंपनियां, गुणवत्तापूर्ण दवाओं का हो रहा निर्माण :- दवा निर्माता

अपने भ्रमण के दौरान रविवार को डॉ. रावत थलीसैंण में उप जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत वह राजकीय इंटर कॉलेज चाकीसैण व चोलोसौंण में आयोजित सहकारिता मेलों में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरांत वह बिडोली गांव के मोटर मार्ग तथा उल्ली-थान गांव मोटर मार्ग का शिलान्यास करेंगे। सोमवार को डॉ. रावत खिर्सू में डा. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर ब्लॉक मुख्यालय में अयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके उपरांत वह सहकारिता, कृषि और उद्यान विभाग की संयुक्त बैठक लेंगे। साथ ही वह अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उपलक्ष्य में आयोजित सहकारिता मेले में प्रतिभाग करेंगे। इसके साथ ही वह देवलगढ़ में गौरा देवी मंदिर में अयोजित मेले में शामिल होंगे साथ ही वह श्रीनगर में डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *