ऋषिकेश क्षेत्र में श्यामपुर फाटक पर ट्रैन के कारण लगे भीषण जाम को खुलवाने एसपी ऋषिकेश के साथ स्वंय मौके पर पहुँचे एसएसपी दून जाम और उमस के कारण बेहोश हो रहे मोटर साइकिल सवार कावंड यात्री को संभालने उसकी ओर दौडे एसएसपी दून मौके पर जाम की स्थिती व बी0पी0 लो होने के कारण कावंड यात्री के लगातार गिरते स्वास्थ्य व अमूल्य जीवन रक्षा हेतु एसएसपी दून द्वारा कावड़ यात्री को तत्काल स्वास्थ्य लाभ हेतु पेय पदार्थ पिलाते हुए तत्काल मौके पर दिलाया आवश्यक प्राथमिक उपचार।

जाम के बीच मौके पर एम्बुलेंस की व्यवस्था कर कावंड यात्री को तत्काल उपचार हेतु भेजा नजदीकी अस्पताल

कांवड यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने तथा उनकी हर सम्भव सहायता के लिये अधीनस्थ अधिकारियों को दिये निर्देश कावंड मेले का अन्तिम सोमवार होने के कारण भारी संख्या में डाक कावंडियों व कावंड यात्रा में आये अन्य श्रद्धालुओं के जलाभिषेक के लिये नीलकण्ठ जाने के कारण ऋषिकेश क्षेत्र में यातायात का दबाव काफी बढ गया था। इस दौरान श्यामपुर फाटक पर ट्रेन के गुजरने के कारण मौके पर फाटक बंद होने से उक्त मार्ग पर भीषण जाम की स्थिती उत्पन्न हो गयी थी, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के साथ स्वंय मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया गया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इसी दौरान एसएसपी देहरादून की नजर मोटर साइकिल सवार एक श्रद्धालु पर पडी, जो जाम तथा उमस के कारण लगभग अर्द्ध अचेत अवस्था में था। एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल उक्त श्रद्धालु के पास पहुंचकर गिरती मोटर साइकिल को संभालते हुए श्रद्धालु को मोटर साइकिल से नीचे उतारा गया। उक्त श्रद्धालु का बी0पी0 लो होने के कारण वह लगभग बेहोशी की अवस्था में था, जिसे एसएसपी देहरादून द्वारा नीबूं पानी व अन्य पेय पदार्थ पिलाते हुए प्रार्थमिक उपचार उपलब्ध कराया गया तथा एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया। इस दौरान श्रद्धालु की मोटर साइकिल को एसएसपी दून द्वारा स्वंय धकेलते हुए सडक के किनारे पार्क किया गया तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया गया।

ये भी पढ़ें:  राजधानी में 1 से 12 तक के स्कूल रहेंगे बंद मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को कावंड श्रद्धालुओं की हर सम्भव सहायता के लिये तत्पर रहने तथा हुडदंग करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *