चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड मुख्यालय पर एक समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा नाबालिग स्थानीय युवती से छेड़छाड़ की घटना समाने आई है। जिसके बाद विकास खंड मुख्यालय पर स्थानीय लोगों में बहुत आक्रोश है। लोगों ने पुलिस से आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग उठाई है जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय युवक नंदानगर में नाईं का काम करता था। बीतें 22 अगस्त को युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की को अश्लील इशारें किए। जिसकी शिकायत लड़की ने अपनी माँ से की। घटना वाले दिन पीड़ित लड़की के पिता नंदानगर से बाहर गए थे। ऐसे में 26 अगस्त को पीड़िता के पिता जब घर लौटे तो परिवार में किसी ने भी छेड़छाड़ वाली बात लोकलाज के भय से उन्हें नहीं बताई। 31 अगस्त को लड़की की माँ ने अपने पति से बेटी के साथ हुई घटना के बारे में ज़िक्र किया।तो पीड़िता के पिता ने नंदानगर थाने में आरोपी नाई के ख़िलाफ़ तहरीर देकर मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों के मिलने के बाद जहां विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया वहीं महिलाओं ने धरना देकर शीघ्र कारवाई की मांग की है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के साथ ही प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ नंदानगर पहुंचे पुलिस उपधिक्षक प्रमोद शाह ने कहा कि वार्ता के बाद नंदानगर में स्थिति नियंत्रण में है। साथ की आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।