घटना से आवेश में आये युवकों द्वारा पीछा कर कार को रोकने का किया था प्रयास

कांवली रोड पर यातायात धीमा होने के कारण कार के रुकने पर यूवको द्वारा पीछे से आकर तोड़े थे वादी की कार के शीशे

वादी द्वारा पूर्व में तथ्यों को छुपाते हुए अपने साथ मारपीट व गाड़ी में तोड़ फोड़ के संबंध तहरीर देते हुए कोतवाली में दर्ज कराया था अभियोग

पुलिस जांच में रोड रेज के चलते घटना के होने की हुई पुष्टि

घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल युवकों की तलाश कर उनके विरुद्ध की वैधानिक कार्यवाही

थाना कोतवाली नगर देहरादून पर वादी विनीत सिंहल ने अभियोग पंजीकृत कराया था कि कुछ लोगों ने स्कूटी से उनका पीछा कर उन पर हमला किया तथा उनकी कार का शीशा तोड़ दिया, जिस पर थाना कोतवाली नगर पर संबंधित धाराओं में अभियोग पजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में डीआरआईकॉन-2025 का भव्य आयोजन

अभियोग की विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से इस बात की पुष्टि हुई कि वादी द्वारा पटेलनगर क्षेत्र में यू- टर्न लेने के दौरान अपनी गाड़ी से विपक्षियों की स्कूटी को टक्कर मारी गयी थी, जिस कारण स्कूटी सवार लड़कों द्वारा आवेश में आकर वादी की गाड़ी को लाल पुल पर रोकने का प्रयास किया गया, पर वादी द्वारा मौके से गाड़ी भगाने पर उक्त लड़कों द्वारा वादी की गाड़ी का पीछा किया तथा कांवली रोड पर ट्रैफिक धीमा होने तथा भीड़ भाड़ होने के कारण वादी की कार के रुकने पर उक्त युवकों द्वारा पीछे से आते हुए वादी की कार के शीशे तोड़ दिये। प्रकाश में आये सभी तथ्यों की पुलिस जांच के दौरान पुष्टि भी हुई

ये भी पढ़ें:  राज्य की रजत जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

उक्त घटना रोड रेज की है, जिसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल अभियुक्तगणों की तलाश कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।

प्रकरण में किसी अन्य बात या घटना में किसी भी बदमाश का होना नहीं पाया गया है, दोनों पक्ष देहरादून के ही रहने वाले है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *