उत्तराखण्ड संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद के तत्वाधान में उपाध्यक्ष मधु भट्ट की अध्यक्षता में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती व लोकपर्व “हरेला” हरियाली महोत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया 06 जुलाई 2025 को उत्तराखण्ड में विभिन्न गणमान्यों संस्थाओं ने बैठक में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर बोलते हुए मधु भटट ने कहा कि लोकपर्व हरेला हरियाली पर्व सिर्फ उत्तराखण्ड तक सीमित नहीं बल्कि देश दुनिया तक इसे पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हमें

ये भी पढ़ें:  वाल्मीकि गैंग पर एसटीएफ की कार्रवाई, बीजेपी पार्षद समेत 2 गिरफ्तार

सिर्फ वृक्षारोपण तक सीमित न रहकर वृक्षों का संरक्षण भी करना है। इस अवसर पर संस्कृति विभाग से डिप्टी डायरेक्टर आशीष कुमार, उत्तराचंल महिला एसोसिएशन की अध्यक्ष साधाना शर्मा, डॉ. अर्चना डिमरी, मनु स्मृति से ममता नागर, अन्र्तमान से सुषमा बछेती, महिला उन्नति से रेनू रतूड़ी गरीश छावडा, मुकेश पत मैड संस्था से करन कपूर, आशीष वर्मा, अनु पंत, पंडित रोहन देव शर्मा, डॉ. संजीव शर्मा, मीना मंदवाल, एडवोकेट जूही देशमुख, रंगकर्मी बलराज नेगी, संगीता डंगवाल, मधु मारवाह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *