दून अस्पताल के चिकित्सकों ने एक वर्षीय नौनिहाल की सांस नली से मूंगफली का दाना निकालकर उसे जीवनदान दिया है। एम्स ऋषिकेश में भर्ती न होने के बाद उसे दून अस्पताल लाया गया था। चिकित्सकों के मुताबिक बच्ची फिलहाल स्वस्थ है।
जानकारी के मुताबिक हरिद्वार निवासी जूही की एक वर्षीय बच्ची की हालत मंगलवार को उस समय बिगड़ गई, जब खेलते समय उसने मूंगफली का दाना निगल लिया। दाना सांस नली में फंस गया। और बच्ची को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद परिजन उसे मेला अस्पताल लेकर गए जहां से उसके रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर एम्स ऋषिकेश पहुंचे वहां पर भी आईसीयू न होने से बच्ची को भर्ती नहीं किया गया। परिजन बच्ची को लेकर अस्पतालों के चक्कर काटते रहे कहीं इलाज की सुविधा नहीं मिल पाई। इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर रात करीब 11 बजे दून अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। यहां डॉ. दितांजली और डॉ. आशना ने बच्ची की जांच कर उसे फौरन भर्ती किया। शुरुआत में बच्ची का एक्स-रे और सीटी स्कैन कराया गया। इसमें सांस नली में कुछ भी स्पष्ट नहीं दिखा चिकित्सकों ने इसकी सूचना चिकित्सा अधीक्षक और ईएनटी के प्रोफेसर डॉ. आरएस बिष्ट को दी। वे रात करीब दो बजे अस्पताल पहुंचे और प्रोफ़ेसर डॉ रविंद्र सिंह बिष्ट के निर्देशन मे ईएनटी की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हिमानी शर्मा और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मिलकर ब्रोंकोस्कोपी की प्रक्रिया शुरू की गई। चिकित्सकों की टीम में एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. सत्यांश, डॉ. हेमंत और डॉ. ज्योति शामिल रहीं
