दून डिफेंस करियर पॉइंट एवं दून डिफेंस इंटरनेशनल स्कूल ने अपना पहला वार्षिक समारोह “संगम: मिले सुर मेरा तुम्हारा” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। इसी गरिमामय मंच पर डीडी न्यूज (दूरदर्शन) के ,वरिष्ठ पत्रकार अवधेश नौटियाल को पत्रकारिता और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उनके सराहनीय योगदान के लिए संस्थान के चेयरमैन जे.पी. नौटियाल एवं डायरेक्टर ऑपरेशन मोनिका नौटियाल द्वारा सम्मानित किया गया। यह क्षण व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए बेहद भावुक और गौरवपूर्ण रहा अवधेश नौटियाल विगत 20 वर्षों से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। अवधेश ने पत्रकारिता को हमेशा केवल खबरों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उसे समाज की पीड़ा, ज़रूरत और आवाज़ से जोड़ा। पत्रकार साथियों के हितों की बात हो या किसी जरूरतमंद की मदद। अवधेश हर मोर्चे पर बिना किसी दिखावे के आगे खड़े नजर आते हैं। यह सम्मान दरअसल ईमानदार पत्रकारिता, संवेदनशील सोच और सामाजिक जिम्मेदारी का सम्मान है। ऐसे लोग आज भी भरोसा दिलाते हैं कि पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि सेवा और सरोकार का माध्यम है।
