अभियुक्तों के कब्जे से 487.70 ग्राम चरस, 07.30 ग्राम अवैध स्मैक तथा 04 किलो 230 ग्राम अवैध गांजा हुआ बरामद मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाते हुए अवैध मादक पदार्थों/शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त निर्देशो के क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्रो में दून पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त नशा तस्करों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जा रही है।
अलग-अलग थाना क्षेत्रो में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण निम्नवत है:-
1- थाना रायपुर 487.70 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 नशा तस्कर गिरफ्तार
दिनांक- 11/08/2025 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गुरूद्वारा रायपुर के पास से एक अभियुक्त मुकेश साहनी को 487.70 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा जल्द पैसा कमाने के लालच में उक्त चरस को थोडी-थोडी मात्रा में नशा करने वाले स्थानीय लोगो से खरीदा था, जिसे वो महंगे दामों में अन्य नशेडियों को बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-
मुकेश पुत्र बाबूलाल साहनी निवासी नियर पानी की टंकी, चूना भट्टा, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र- 33 वर्ष
487.70 ग्राम चरस
02: थाना पटेलनगर 04 किलो 186 ग्राम अवैध गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दिनांक 12-08-2025 को से चैकिंग के दौरान चक्की टोला के पास से अभियुक्त गौतम साहनी पुत्र टुनटुन साहनी को 04 किलो 186 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरूद्ध थाना पटेलनगर पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
गौतम साहनी पुत्र टुनटुन साहनी निवासी ग्राम पागालक्ष्मी, थाना गायघाट, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार हाल पता झुग्गी बस्ती सुद्वोवाला, प्रेमनगर, जनपद देहरादून, उम्र- 34 वर्ष
बरामदगी:-
04 किलो 186 ग्राम अवैध गांजा
03- कोतवाली सहसपुर
07.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त को सहसपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 11/08/2025 को सहसपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चांचक रेशमफार्म के पास खाली प्लाटिंग से एक अभियुक्त को 07.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
साहिल पुत्र मो0 गुलशेर निवासी बडा रामपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 24 वर्ष
बरामदगी :-
07.30 ग्राम अवैध स्मैक
( अनुमानित कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए)