वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब/मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है :-

1- थाना कोतवाली नगर

02 पेटी (96 पव्वे) अवैध देशी शराब (माल्टा) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

आज दिनाँक 06/03/2025 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त को 96 पव्वे अवैध देशी शराब (माल्टा) के साथ ग्रीन बाइबल स्कूल के खाली प्लॉट से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर देहरादून में मु0अ0स0 -91/25 धारा 60 EX एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया

ये भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री ने मुखवा से दिया शीतकालीन यात्रा का जोरदार संदेश

नाम पता अभियुक्त

1- विक्की दास सोनकर पिता स्वर्गीय दास सोनकर निवासी -46/5 बकराल वाला नशबिला रोड देहरादून

बरामदगी
02 पेटी (96 पव्वे) अवैध देसी शराब (माल्टा )

2- थाना डोईवाला

115 टेट्रा पैक माल्टा देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 05/03/2025 को कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा सौंग नदी पुल ऋषिकेश रोड, डोईवाला पर चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त बन्टुनाथ पुत्र बिट्टूनाथ को 115 टेट्रा पैक माल्टा देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना डोईवाला पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

बन्टुनाथ पुत्र बिट्टूनाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला, कोतवाली डोईवाला, देहरादून उम्र-21 वर्ष

ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने किया अहमदाबाद के चिकित्सा संस्थानों का भ्रमण

बरामदगी:-

115 टेट्रा पैक माल्टा देशी शराब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *