वादिनी अनीता थापा पत्नी मंगल बहादुर गुरुग़ निवासी पितांबरपुर द्वारा थाना बसन्त विहार पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया दिनांक – 21/10/2025 को वसंत विहार क्षेत्र में ब्लिंकिट के सामने उनके जीजा मन बहादुर राणा पुत्र स्व० करण बहादुर राणा निवासी लक्ष्मीपुर के साथ 1. गजेंद्र सिंह 2. सीमा 3. जगमोहन 4. मनी प्रिंस आदि द्वारा बुरी तरह मारपीट करते हुए उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया, जिन्हें गम्भीर अवस्था में महंत इंद्रेश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा उन्हें ब्रेन डेड घोषित किया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बसन्त विहार पर मु0अ0सं0- 165/25 धारा 110 बीएनएस बनाम गजेंद्र सिंह व अन्य का अभियोग पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता के लिए चली दून पुलिस की पाठशाला

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना बसन्त विहार पर पुलिस टीम गठित आवश्यक निर्देश दिये गये। विवेचना के दौरान विवेचक द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल पर मौजूद लोगों के बयानों व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त गजेन्द्र सिंह की पूर्ण संलिप्तता प्रकाश में आई। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा: 110 बीएनएस के स्थान पर हत्या के प्रयास की धारा को जोडते हुए अभियुक्त गजेंद्र सिंह पुत्र फिरमू निवासी हाल पता संतोष जैन मकान नंबर 212 फेस फर्स्ट वसंत विहार मूल निवासी ग्राम दाबला तहसील चकराता देहरादून को धारा 109(1)/3(6) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:  कपाट बंद होने पर संपूर्ण केदारपुरी परिसर “हर हर महादेव” और “जय बाबा केदार” के उद्घोषों से गूंज उठा

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

गजेंद्र सिंह पुत्र फिरमु निवासी हाल पता संतोष जैन मकान नं०- 212 फेस फर्स्ट वसंत विहार मूल निवासी ग्राम दाबला, तहसील चकराता, देहरादून, उम्र- 31 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *