वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा बिना लाइसेंस के अपने प्रतिष्ठानो में शराब पिलाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

उक्त निर्देशों के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा अपने रेस्ट्रोरेंट में बिना लाइसेन्स के अवैध रूप से शराब तथा हुक्का पिलाते हुए 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना प्रेम नगर में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  17 महीने से फरार चल रहे जानलेवा हमले के आरोपी अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- दीपक पाल पुत्र सतपाल सिंह निवासी JG 1/5 विकासपुरी, थाना विकासपुरी नई दिल्ली 18 हाल निवासी – धोरण थाना राजपुर जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष ।
2- सुरेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम मंडोरा थाना खरखोदा जिला सोनीपत हरियाणा हाल कण्डोली, देहरादून उम्र 45 वर्ष।

बरामदगी

1- 01 खुली रणथंबोर व्हिस्की आधी बोतल 750 ml,
2- 01 teachers highland cream 750 ml खुली बोतल,
3- 01 वैलेंटाइन स्कॉच व्हिस्की खुली बोतल 750ml,
4- 06 कांच के गिलास खाली, 02 किनले पानी की खाली बोतल,1 क्यू आर कोड phone pay
5- काउंटर से 05 हुक्के, 05 पाइप
6- 03 छोटी गोल्ड फ्लैग सिगरेट डिब्बी, 03 बड़ी गोल्ड फ्लैक सिगरेट डिब्बी,01 डिब्बी मार्लबोरो एडवांस सिगरेट, क्लासिक डबल बूस्ट सिगरेट बड़ी डिब्बी एक , मार्लबोरो एडवांस्ड सिगरेट छोटी डिब्बी 24 ,
7- शीशा 360 हर्बल मिंट फ्लेवर एक, अफजल तंबाकू फ्लेवर बबलगम दो, अफजल तंबाकू फ्लेवर ऑरेंज एक, अफजल तंबाकू फ्लेवर के कमिश्नर एक, खुला डिब्बा mr हुक्का 1000 ग्राम दो एप्पल फ्लेवर, 09 सिगरेट लाइटर, कुकोयया हुक्का कॉल एक बंद डिब्बा 1 kg,

ये भी पढ़ें:  श्री दरबार साहिब एवम् श्री झण्डा साहिब मेंचला दर्शनों व मनौतियों का क्रम

पुलिस टीम

1-उ0नि0 राजीव धारीवाल, चौकी प्रभारी बिधौली
2-हे०कां० सुशांत चौहान
3-हे०कां० धर्मेंद्र बिष्ट
4- का० राकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *