वादी जाबिर पुत्र अकबर अली निवासी ग्राम माजरी सभावाला, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून के द्वारा थाना सहसपुर पर उनके पशुबाड़े से अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी गाय चोरी करने के संबंध में दी गयी सूचना पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 45/2024 धारा 379 भादवि0 व 3/11 उ0 गौ संतान संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया, जिसमें दौराने विवेचना प्रकाश में आए 03 अभियुक्तों 1-सलमान उर्फ मुन्नू 2-सहबान 3-नौशाद उर्फ मुन्नू में से अभियुक्त सलमान उर्फ मुन्नू पुत्र शमशेर निवासी ग्राम खुशहालपुर को पूर्व में दि0 10/03/2024 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
वर्तमान में वांछित/ इनामी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद मे वांछित/ इनामी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों पर थाना सहसपुर पर गठित टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहे 02 अभियुक्तों 1-नौशाद उर्फ मुन्नू पुत्र इस्लाम उम्र 32 वर्ष 2-सहबान पुत्र स्वर्गीय नफीस उम्र 26 वर्ष निवासीगण ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर दे0दून को दिनांक 07/09/2024 को ग्राम खुशहालपुर से गिरफ्तार किया गया है।
नाम पता अभियुक्त गण
1- नौशाद उर्फ मुन्नू पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम खुशहालपुर, थाना सहसपुर, दे0दून, उम्र 32 वर्ष
2- सहबान पुत्र स्वर्गीय नफीस निवासी ग्राम खुशहालपुर, थाना सहसपुर, दे0दून, उम्र 26 वर्ष
पुलिस टीम :-
1-व0उ0नि0 शिशुपाल सिंह राणा
2-उ0नि0 विवेक भण्डारी
3-कांस्टेबल विकास त्यागी
4- कांस्टेबल जितेन्द्र (SOG)
5- कांस्टेबल नवीन कोहली (SOG)