विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर लंबित प्रार्थना पत्रों के लंबित रहने के कारणों की ली जानकारी, जल्द निस्तारण के दिये निर्देश
लंबित प्रारंभिक जांचों/विभागीय कार्यवाहियों की अद्यतन स्थिति की करी समीक्षा, जाँचो को अनावश्यक लंबित न रखने के दिये निर्देश
राजपत्रित अधिकारियों द्वारा की जा रही विवेचनाओं की समीक्षा के दौरान लंबित विवेचनाओं के लंबित रहने के कारणों की ली जानकारी
कानून व्यवस्था के दृष्टिगत संवेदनशील प्रकरणों पर की चर्चा
आज दिनांक 08 सितंबर 2024 को एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा कर निम्न दिशा निर्देश दिए गए।
1- लंबित प्रारंभिक जांचों/ विभागीय कार्रवाहीयों की समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों से उनकी अद्यावधिक स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए जांचों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखने के निर्देश दिए गए।
2- विभिन्न माध्यमो से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों को समय समय पर थाना स्तर पर लंबित प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर उनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, साथ ही प्रार्थना पत्रों को बिना किसी ठोस कारण के अनावश्यक रूप से लंबित रखने वालो के विरुद्ध रिपोर्ट भेजने हेतु निर्देशित किया गया।
3- राजपत्रित अधिकारियों द्वारा की जा रही विवेचनाओं की समीक्षा के दौरान लंबित विवेचनाओं के लंबित रहने के कारणों की जानकारी ली गयी, साथ ही विवेचनाओं को अनावश्यक रूप से लंबित ने रखते हुए उनके विधिसम्मत निस्तारण के निर्देश दिए गए।
4- जनपद में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत संवेदनशील प्रकरणों पर चर्चा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को ऐसे सभी मामलों में त्वरित कार्यवाही करने तथा ऐसे प्रकरणों में शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये।
5- वांछित/ ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संपूर्ण प्रदेश में चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को अपने-अपने सर्किल में टीमें गठित कर अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये।