घटना में शामिल 04 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 03 विधि विवादित किशोरों को लिया संरक्षण में अभियुक्तो द्वारा लूट के इरादे से 02 वाहन चालकों को रोककर किया था हमलाअभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बेसबॉल के डण्डे, खुखरी, नकली पिस्टल व स्विफ्ट वाहन हुआ बरामद दीपक कुमार पुत्र स्व0 रामानन्द वर्मा, निवासी 98/1 भण्डारी बाग देहरादून ने थाना रायपुर में एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 31/12/2025 की रात्रि में वह अपने साथियों के साथ टीएचडीसी टिहरी से अपने वाहन सं0 यूके-07-एफएस-5292 से देहरादून आ रहे थे, थानो रोड से पहले जंगल में कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हॉकी-डंडो से उन पर हमला करते हुए उनकी गाडी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में तत्काल अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 109 (1) व 324(4) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया
घटना-2
वादी मंजीत सिंह राठौर पुत्र राजीव राठौर लक्कड़घाट, खदरी खडकमाफ, श्यामपुर ऋषिकेश, जिला देहरादून उत्तराखंड द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि वह दिनांक 31-01/01/2026 की देर रात्री एयरपोर्ट के पास थानो रोड से जा रहे थे, तभी उक्त स्थान पर स्विफ्ट कार में सवार कुछ अज्ञात लडकों द्वारा उनके साथ अकारण ही गाली-गलौच कर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी कार संख्या UK-06-Z-6333 मे भी तोड फोड की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर तत्काल मु0अ0स0-03/2026 धारा 351(2)/352/324(4) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटनाओं की गंभीरता के दृष्टिगत उनके अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गठित टीमों द्वारा रायपुर- थानो- ऋषिकेश रोड पर लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया तथा मैन्युअल सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई तथा मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, पुलिस द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासो से मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 02/01/2026 को चैकिंग के दौरान रायपुर स्टेडियम मार्ग से उपरोक्त घटनाओं में शामिल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 03 विधि विवादित किशोंरों को पुलिस संरक्षण में लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार संख्या UK-07-AN-6270 बरामद की गई, जिसकी तलाशी लेने पर वाहन से 03 अदद बेसबॉल डंडे, 02 खुंखरी, 01 नकली पिस्टल, 01 रिफ्लेक्टर पिलर बरामद किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 109(1)/324(4)/126(2)/352/351(2), 3(5) बीएनएस एवं धारा 4/25/28 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी है।
पूछताछ विवरण :-
अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा दिनांक 31/01-01-2026 की देर रात्री लूट के इरादे से उक्त वाहनों को रूकवाकर वाहन चालकों के साथ मारपीट व वाहनों में तोडफोड की गई थी, परन्तु दोनो वाहन चालकों द्वारा मौके से अपने वाहनों को भगा देने के कारण वह अपनी योजना में सफल नही हो पाये। अभियुक्तों से पूछताछ में घटनाओं में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों धीरज व सागर के नाम भी प्रकाश में आये, जिनके द्वारा अपनी ZEN गाडी से घटनाओं के दौरान घटनास्थल के आगे-पीछे रहते हुए पुलिस व आने जाने वाले लोगो के मूवमेंट पर नजर रखी जाती थी। उक्त दोनो अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- पारस पुत्र स्व0 दीपक निवासी नंद कॉलोनी, नत्थूवाला, रायपुर, देहरादून, उम्र- 20 वर्ष
2- साहिल राणा पुत्र इद्रजीत सिंह राणा निवासी पदम निवास, घोड़ा फैक्ट्री रोड, बालावाला, रायपुर, देहरादून, उम्र- 20 वर्ष
3- प्रियांशू राणा पुत्र अब्बल सिंह राणा निवासी- सोड़ा सरोली, रायपुर, देहरादून, उम्र- 19 वर्ष
4- अमन उर्फ एमी पुत्र देवेन्द्र सिंह बुटोला निवासी- कृष्ण विहार, गुजरोवाली, रायपुर, देहरादून, उम्र 21 वर्ष
03 अन्य विधि-विवादित किशोर
बरामदगी :-
1- खुंखरी- 02
2- नकली पिस्टल- 01
3- बेसबॉल डण्डे- 03
4- रिफ्लेक्टर पिलर- 01
5 -घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार संख्या UK-07-AN-6270
पुलिस टीम का विवरण :-
1- उ0नि0 गिरीश नेगी, थानाध्यक्ष रायपुर
2- उ0नि0 ओम प्रकाश
3- उ0नि0ज्योति प्रसाद उनियाल
4- हे0कानि0 नरेन्द्र पुरी
5- हे0कानि0 अखिलेश विष्ट
6- हे0कानि0 दीप प्रकाश
7- कानि0 प्रेम पंवार
8- कानि0 मुकेश कण्डारी
9- कानि0 कर्णपाल
10- कानि0 शाहिद जमाल
11- कानि0 कमल रावत
12- कानि0 सुरेश रमोला
एसओजी टीम :-
1- उ0नि0 चिंतामणि मैथानी
2- का0 नवनीत एसओजी देहात
3- का0 मनोज कुमार
4- का0 शीशपाल
5- का0 विरेन्द्र गिरी
