पुलिस के उच्चाधिकारिगणों तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सिनियर सिटीजन से स्वंय भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा।

बुजुर्गों के साथ केक काटकर, माल्यापर्ण कर बिताये खुशियों के पल।

उच्चाधिकारीगणों द्वारा बुजुगों को किये गये कम्बल तथा फर्स्ट एड से सम्बन्धित आवश्यक वस्तुए जैसे: बी0पी0 मशीन, थर्मामीटर, बैन्डेज तथा दवाइया वितरित।

किसी भी प्रकार की सहायता हेतु उपलब्ध कराये पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नम्बर।

सभी बुजुर्गों को साइबर क्राइम से सचेत रहने हेतु किया जागरूक।

असहाय बुजुर्ग का आधार कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज बनवाकर बुजुर्ग की लगवाई गई वृद्धावस्था पेंशन

बुजुर्गों ने एसएसपी दून की करी सराहना, कहा हमारे अपने हमें भूलेेे लेकिन दून पुलिस ने पूछा हाल चाल।

बुजुर्गाें ने दिया दून पुलिस को आशिर्वाद, एसएसपी देहरादून द्वारा की गई पहल की करी प्रशंसा।

एसएसपी दून ने दिलाया विश्वास, दून पुलिस परिवार सदैव बुजुर्गों के साथ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अकेले निवास कर रहे सीनियर सिटीजन से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम लेते हुए उनकी हर सम्भव सहायता किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में आज दिनांक 21-08-2025 को पुलिस के उच्चाधिकारीगणों तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा सीनियर सिटीजन्स से मुलाकात कर उनकी कुशलता पूछते हुए उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गयी। इस बीच पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत सीनियर सिटीजन्स से मुलाकात की गई, इस दौरान बुजुर्गों को माल्यापर्ण कर तथा उनके साथ केक काटते हुए खुशियों के पल साझा किये गये। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विकासनगर द्वारा बुजुर्गों को कम्बल वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त दून पुलिस द्वारा बुजुर्गों को फर्स्ट एड से सम्बन्धित आवश्यक वस्तुएं: बी0पी0 की मशीने, बैन्डेज, थर्मामीटर तथा दवाइंया आदि वितरित की गई। साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार की आवश्यकता पडने पर सहायता हेतु चीता पुलिस तथा उच्चाधिकारियों के मोबाइल नम्बर नोट कराये गये। साथ ही पटेलनगर क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा पुलिस को बताया गया कि उनकी वृद्धावस्था पेंशन होनी है किन्तु उसके लिये वो आने जाने में असमर्थ हैं। जिस पर पुलिस द्वारा उन्हें अपने वाहन से संबंधित विभाग ले जाकर उनकी वृद्धा अवस्था पेंशन हेतु आवाश्यक करवाई पूर्ण करवायी गयी। साथ ही उनके द्वारा उनके घर के पखें खराब होने की बात बताई गयी। जिस पर पुलिस द्वारा उनके घर के पखें बदलवा दिये गये। इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा सभी बुजुर्गों को साइबर क्राइम के सम्बन्ध में भी जागरूक किया गया। दून पुलिस कप्तान द्वारा की गई इस पहल से बुजुर्गों को वरियता देते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछने के साथ-साथ उनकी हर सम्भव सहायता का विश्वास दिलाये जाने की सभी सीनियर सिटिजनों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
बुजुर्ग व्यक्तियों द्वारा पुलिस कर्मियो को आशीर्वाद देते हुए एसएसपी देहरादून तथा दून पुलिस परिवार का आभार प्रकट किया गया। विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा अपने क्षेत्र में बुजुर्ग/ सीनियर सिटीजन व्यक्तियों से मुलाकात की गई।

ये भी पढ़ें:  देहरादून से दुबई के लिए 1.2 मीट्रिक टन गढ़वाली सेब (किंग रोट) की पहली परीक्षण खेप रवाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *