देहरादून की घटना के बाद अभियुक्तों द्वारा हरिद्वार में भी की थी फायरिंग की घटना, जिसमे 02 अभियुक्तों को हरिद्वार पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार

अभियुक्तो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन किया बरामद

वादी आसिफ मालिक पुत्र यासीन मलिक निवासी मेहुवाला, पटेलनगर द्वारा थाना कोतवाली पर प्रार्थना पत्र दिया कि वह अपने दोस्त हसन के साथ लाल पुल से सहारनपुर चौक की तरफ जा रहा था, इस दौरान माता वाला बाग के पास काले रंग की kia कार में बैठे व्यक्तियों द्वारा उन्हें हाथ देकर रुकने का इशारा किया तथा ओवरटेक करते हुए उनकी तरफ मारने की नीयत से पिस्टल से दो बार फायर किया। वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल कोतवाली पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उसके अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर तत्काल अलग अलग टीमो का गठन किया गया। गठित टीमो द्वारा घटना स्थल व उसके आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटजो को चेक करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया साथ ही सुरागरसी पतारसी कर सर्विलांस ले माध्यम से भी घटना में शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर घटना में तीन अभियुक्तो 1- यश ठाकुर 2- देवराज 3- प्रिंस रोसवाल को घटना में प्रयुक्त वाहन सँ०- UP 12 BY 9995 kia Sonat के साथ गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें:  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, हाथी बड़कला, क्रमांक–1 में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

पूछताछ के विवरण :-

पूछताछ में अभियुक्त यश ठाकुर द्वारा बताया गया कि उसकी तथा उसके साथियों की आसिफ उर्फ बाबा के साथ पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते अभियुक्त यश ठाकुर के कहने पर अन्य अभियुक्तों द्वारा योजना बनाकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया था, घटना में गिरफ्तार अभियुक्तो के साथ 04 अन्य अभियुक्त ऋतिक, सागर, भानु तथा उधम प्रधान भी घटना में शामिल थे।

ये भी पढ़ें:  डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आहूत की गई बैठक

अभियुक्त यश ठाकुर के कहने पर घटना में शामिल अभियुक्त देवराज, प्रिंस रोसवाल, ऋतिक, सागर, भानु तथा उधम प्रधान, प्रिंस की KIA SONAT गाड़ी से देहरादून आये थे, अभियुक्तों को जानकारी थी कि आसिफ के पास एक बिना नंबर की सफेद रंग की i20 कार है, जिस पर अभियुक्तो आसिफ के संबंध में जानकारी कर उसका पीछा किया गया तथा मतवाला बाग के पास अभियुक्तों के साथी भानु तथा सागर ने आसिफ को जान से मारने की नीयत से उस पर फायर किया था। उक्त घटना के बाद अभियुक्त भानु द्वारा अपने साथियों के साथ कनखल में तथा अभियुक्त उधम प्रधान द्वारा रुड़की में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसमे हरिद्वार पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तो को देहरादून की घटना में प्रयुक्त पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। घटना में शामिल 02 अन्य अभियुक्तों ऋतिक तथा सागर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

ये भी पढ़ें:  6 महीने में ही दो मुख्य चौक हुए दोगुने चौडे़; साई मंदिर व कुठालेट; जनमानस को समर्पित

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- यश ठाकुर पुत्र शैलेन्द्र सिंह निवासी श्याम विहार कॉलोनी, गुरुकुल कांगड़ी, हरिद्वार, उम्र – 22 वर्ष
2- देवराज पुत्र राजीव निवासी ग्राम गग़दासपुर, लक्सर, हरिद्वार, उम्र 19 वर्ष
3- प्रिंस रोसवाल पुत्र रविन्द्र कुमार ग्राम बीजोंपूरा छपार, मुजफ्फरनगर,

बरामदगी :-

वाहन सँ०- UP 12 BY 9995 KIA SONET

पुलिस टीम

कोतवाली नगर देहरादून एवं sog की संयुक्त टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed