वादी सचिन सिंह गुसांई निवासी रसोई रेस्टोरेन्ट लाडपुर रायपुर देहरादून द्वारा थाना रायपुर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 08-01-2026 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनके लाडपुर स्थित रसोई रेस्टोरेन्ट से भरे हुए 03 कमर्शियल गैस सिलेण्डर चोरी कर लिए गये हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर अभियुक्तों के विरूद्ध अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु रायपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई तथा दिनांक 11-01-26 को लाडपुर जंगल के पास से चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल अभियुक्त अमित पुत्र स्व0 कल्याण सिंह निवासी बूंद की मिल चांद वाला थाना व तहसील नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पूजा वाला निकट नाईन पाम जोगीवाला नेहरू कालोनी देहरादून उम्र 28 वर्ष को चोरी के 03 गैस सिलेण्डर के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह वैंडिग प्वाइंटों में डेकोरेशन का काम करता है तथा आजकल आफ सीजन होने के कारण उसके पास काम नहीं है, आर्थिक तंगी के चलते वह उक्त रेस्टोरेंट में काम मांगने गया था, जहां उसकी नजर रेस्टोरेन्ट के भूतल पर रखे सिलेण्डरों पर पडी तथा रात्रि में अभियुक्त द्वारा रेस्टोरेन्ट से भरे हुए 03 कमर्शियल गैस सिलेण्डरों को चोरी कर पास के जंगलो में छिपा दिया गया। अभियुक्त उक्त सिलेण्डरो को बेचने की फिराक में था, पर इससे पूर्व ही पुलिस टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
अमित पुत्र स्व0 कल्याण सिंह निवासी बूंद की मिल चांद वाला थाना व तहसील नगीना, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश, हाल पूजा वाला निकट नाईन पॉम, जोगीवाला, नेहरू कालोनी, देहरादून, उम्र 28 वर्ष
बरामदगी:-
घटना में चोरी किये गये 03 कमर्शियल गैस सिलेण्डर
पुलिस टीम :-
1- अ0उ0नि0 सुशील बलूनी
2- का0 कमल रावत
3- का0 सुरेश रमोला
