अवैध रूप से फड/ठेली लगाकर तथा अव्यवस्थित रूप से अपने वाहनों को खडा कर मार्ग अवरूद्ध करने वालों के विरूद्ध की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक नगर द्व़ारा स्वंय सिटी मजिस्ट्रेट के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए लिया पुलिस कार्यवाही का जायजा
अभियान के दौरान मुख्य मार्गो/फुटपाथों पर भी अवैध रूप से फड़/ठेली लगाकर यातायात बाधित करने वालो के विरुद्ध भी की गई कार्यवाही
नियमो का उल्लंघन करने वाले 24 व्यक्तियों के 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर किया 02 लाख 40 हज़ार रू0 का जुर्माना
81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 111 लोगों के चालान कर वसूला 44,000/- रू0 का जुर्माना
मुख्य मार्गों पर वाहनों को पार्क कर यातायात को अवरूद्ध करने वाले 05 वाहनों को किया सीज, 45 वाहनों के विरूद्ध की चालानी कार्यवाही सिटी बस स्टैंडों पर अस्थाई अतिक्रमण व अवैध रूप से वाहनों को पार्क कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने तथा आम जन के आवागमन में व्यवधान उत्पन्न करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा अधिनस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशो के क्रम में आज दिनांक 22/08/2025 को दून पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मार्गो पर अस्थाई अतिक्रमण के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बस/ऑटो स्टैंड पर फड़/ठेली लगाकर तथा वाहनों को पार्क कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने तथा आमजन के आवागमन में व्यवधान उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलानी कार्रवाई की गई।
इस दौरान नियमो का उल्लंघन करने वाले 24 व्यक्तियों के 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर 02 लाख 40 हजार रू0 का जुर्माना किया गया तथा बस/ऑटो स्टैंडों पर फड़ /ठेली लगाकर लोगो का आवागमन बाधित करने वाले 111 व्यक्तियों के 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 44000 /- रू0 का जुर्माना किया गया तथा उक्त सभी फड़ /ठेलियों को मौके से हटवाया गया। इसके अतिरिक्त बस/ऑटो स्टैंड पर अवैध रूप अनाधिकृत वाहनों को खड़ा कर यातायात को अवरूद्ध करने वाले 05 वाहनों को सीज किया गया तथा 45 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।