“ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गई:

01: थाना सहसपुर

15.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार:

थाना सहसपुर पुलिस द्वारा दौरान चेकिंग सभावाला सहसपुर रोड के पास से एक अभियुक्त को 15.60 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर मु0अ0स0: 01/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  बड़ी खबर :6 लोगों को टक्कर मारने वाला ड्राइवर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त: मोहम्मद मुस्तफा मालिक पुत्र नसीबुद्दीन मालिक चांचक सहसपुर देहरादून उम्र 30 वर्ष ।

बरामदगी: 15.6 ग्राम अवैध स्मैक
(अनुमानित कीमत लगभग 04 लाख 50 हजार रू0)

02: थाना नेहरू कालोनी

415 ग्राम अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बद्रीश कॉलोनी कट के पास से एक अभियुक्त को 415 ग्रा0 अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0: 02/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त: रोजी सिंह राणा पुत्र स्व0 पूरन चंद्र राणा निवासी ग्राम फिताडी पो0 फिताड़ी थाना मोरी उत्तरकाशी।

बरामदगी: 415 ग्राम चरस।

03: कोतवाली ऋषिकेश

500 अवैध चरस के साथ 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार:

ऋषिकेश पुलिस द्वारा चन्द्रभागा पुल के नीचे से 02 अभियुक्त गौरव पुत्र हरिओम तथा साहिल गुंसोला पुत्र मखान सिंह को अलग – अलग 250-250 ग्रा0 कुल 500 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार। अभियुक्तो के विरूद्ध मु0अ0सं0: 01/25 धारा: 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत।

ये भी पढ़ें:  देहरादून में फिर दिखा रफ्तार का कहर, वाहन ने 6 लोगों को कुचला, चार की मौके पर ही मौत

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:
01: गौरव पुत्र हरिओम, निवासी: आदर्श ग्राम उम्र 26 वर्ष
02: साहिल गुंसोला पुत्र मखान सिंह निवासी ढालवाला, मुनी की रेती टिहरी गढवाल

बरामदगी:
01: अभियुक्त गौरव के पास से 250 ग्रा0 अवैध चरस
02: अभियुक्त साहिल गुंसोला के पास से 250 ग्रा0 अवैध चरस
(कुल 500 ग्राम अवैध चरस)

04: थाना रायपुर

473 ग्राम चरस के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को किया सीज:*

 चैकिंग के दौरान शान्ति विहार पुलिया के पास से अभियुक्त शुभम बिष्ट को 473 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20/60/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । 

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त: शुभम बिष्ट पुत्र आन सिंह बिष्ट निवासी एमडीडीए कालोनी केदारपुरम थाना नेहरुकालोनी देहरादून उम्र 26 वर्ष

ये भी पढ़ें:  पुलिस पहुंची एक्सीडेंट के चालक तक मामा भांजा थे गाड़ी में सवार

बरामदगी:
1- 473 ग्राम चरस
2- मो0सा0संख्या: यू0के0-07-बीएफ-5847

05: थाना प्रेमनगर

138 ग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

दौराने चैकिंग झाझरा चौकी गेट के पास से एक अभियुक्त को 138 ग्रा0 अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर  पर मु0अ0स0: 002/25 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

नाम पता अभियुक्त: सद्दाम पुत्र मोबिन अली निवासी थापुल इस्माइलपुर तहसील बेहट थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर उम्र- 31 वर्ष

बरामदगी
कुल 138 ग्राम चरस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *