अमरजीत पुत्र स्व0 सुखराम निवासी 292 ग्रीन पार्क, निरंजनपुर, कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून ने थाना पटेलनगर पर एक प्रार्थना पत्र अपनी मोटरसाईकिल सं0-UK07AL-8198 (गलेमर काले रंग) वादी के घर के बाहर ग्रीन पार्क निरंजनपुर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध मे दाखिल किया गया, जिस पर कोतवाली पटेलनगर पर मु0अ0सं0-588/2024 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा वादी से पूछताछ कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया साथ ही आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो का अवलोकन करते हुए अभियुक्त की तलाश शुरु की गई, तथा दिनांक 17-09-2024 को अभियुक्त मो0 राशिद पुत्र शहीद अहमद निवासी ब्राह्मण वाला निकट बिस्मिल्लाह होटल थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष को निरंजनपुर मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से घटना में चोरी की गई मोटरसाईकिल सं0-UK07AL-8198 (गलेमर काले रंग) बरामद की गई।
नाम पता अभियुक्त
मो0 राशिद पुत्र शहीद अहमद निवासी ब्राह्मण वाला निकट बिस्मिल्लाह होटल, थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून, उम्र 28 वर्ष।
बरामदगी का विवरण :-
एक मोटरसाईकिल सं0-UK07AL-8198 (गलेमर काले रंग)
पुलिस टीम
1-उ0नि0 ओमवीर सिह
2-कानि0 कवि शर्मा
3- कानि0 संजीव कुमार