वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार द्वारा जनपद में गुमशुदा व्यक्तियों की त्वरित तलाश एवं सकुशल बरामदगी हेतु सभी थाना प्रभारियों एवं संबंधित इकाइयों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं इसी क्रम में वादी देवराम द्वारा थाना धूमाकोट पर सूचना दी गई कि उनकी पत्नी घर से बिना बताए कहीं चली गई है तथा अभी तक वापस घर नहीं लौटी है। सूचना प्राप्त होते ही थाना धूमाकोट पुलिस एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा गुमशुदा महिला की तलाश हेतु तत्काल कार्रवाई प्रारंभ की गई। निरंतर एवं अथक प्रयासों के फलस्वरूप विवेचक विजय नौटियाल एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम द्वारा गहन खोजबीन तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुए उक्त गुमशुदा महिला को देहरादून से सकुशल बरामद किया गया बरामदगी उपरांत महिला को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कार्यालय कोटद्वार लाया गया, जहाँ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा महिला एवं उसके परिजनों की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान महिला द्वारा बताया गया कि पति से हुए आपसी विवाद के कारण वह नाराज होकर बिना बताए घर से चली गई थी तथा उसके साथ किसी प्रकार की कोई आपराधिक घटना घटित नहीं हुई है। आवश्यक हिदायत दिए जाने के पश्चात गुमशुदा महिला को सकुशल उसके पति एवं पिता के सुपुर्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:  एसएसपी दून की कारगर रणनीति से एक और अपराधी पहुँचा सलाखों के पीछे

पुलिस टीम-

  1. अपर उपनिरीक्षक विजय नौटियाल-थाना धुमाकोट
  2. महिला उपनिरीक्षक सुमनलता-AHTU
  3. महिला आरक्षी विद्या मेहता-AHTU
  4. आरक्षी शैलेन्द्र पेटवाल
  5. महिला आरक्षी निशा
  6. आरक्षी हरीश -सी.आई.यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *