पुलिस द्वारा किरायेदार से वार्ता कर कुछ ही घंटों में उसकी सहमति से घर को करवाया खाली

पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए बुजुर्ग महिला द्वारा एसएसपी दून व दून पुलिस का किया आभार व्यक्त

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रवीन इलियास निवासी शिमला बाईपास पटेलनगर, जिसे चलने फिरने में काफी तकलीफ थी, अपनी शिकायत के सम्बन्ध में उनसे मिलने आने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं अपने कार्यालय से बाहर आकर भूतल पर उक्त बुजुर्ग महिला से मुलाकात करते हुए उनकी समस्या के सम्बन्ध में जानकारी ली गई तो बुजुर्ग महिला द्वारा बताया गया कि 03 माह पूर्व उनके द्वारा अब्दुर्रहमान नाम के व्यक्ति को अपने घर पर किराये पर रखा था, जिसके द्वारा किराये पर आने के बाद से ही न तो उन्हें कोई किराया दिया जा रहा है और न ही उनके मकान को खाली किया जा रहा है। उनके घर पर कोई अन्य परिजन न होने के कारण उक्त व्यक्ति लगातार उन्हें किराये के लिये परेशान कर रहा है।

ये भी पढ़ें:  केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के केंद्रीय अंश के रूप में राज्य को जारी किए 455 करोड़ 60 लाख रुपए

जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर को बुजुर्ग महिला की हर सम्भव सहायता के निर्देश दिये गये। पुलिस द्वारा बुजुर्ग महिला के किरायेदार अब्दुर्रहमान को थाने बुलाया गया तथा बुजुर्ग महिला का किराया देने अथवा उक्त मकान को खाली करने के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए दोनो पक्षो के मध्य वार्ता कराई गयी। वार्ता के दौरान किरायेदार अब्दुर्रहमान द्वारा मकान को खाली करने हेतु अपनी सहमति जताते हुए बुजुर्ग महिला के मकान को खाली किया गया। पुलिस द्वारा बुजुर्ग महिला की शिकायत का त्वरित संज्ञान लेकर की गई कार्यवाही की बुजुर्ग महिला द्वारा प्रशंसा करते हुए एसएसपी देहरादून तथा दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *