विधानसभा स्थित कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में डॉ अग्रवाल ने एमडी उत्तराखंड मेट्रो जितेंद्र त्यागी से परियोजना की वर्तमान अद्यतन स्थिति जानी। एमडी ने डॉ अग्रवाल को बताया कि 2367.15 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली देहरादून मेट्रो नियो परियोजना जिसमें दो कॉरिडोर तथा साढ़े 22 किलोमीटर लंबाई है, उन्होंने बताया इसमें 25 स्टेशन होंगे l इस परियोजना के क्रियान्वयन में दो प्रकार के प्रस्ताव पर विचार विमर्श चल रहा है।
इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने कहा कि समग्र प्रस्ताव को उच्च स्तरीय अनुमोदन हेतु तत्काल प्रस्तुत किया जाए। जिससे राज्य की बहु प्रतीक्षित रेल परियोजना को साकार रूप दिया जा सके।
इस मौके पर डायरेक्ट प्रोजेक्ट मेट्रो बीके मिश्रा, एमडी मेट्रो जितेंद्र त्यागी आदि उपस्थित रहे।