उत्तरकाशी गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली में खीर गंगा मंगलवार को तबाही लाई। खीरगाड़ के ऊपर बादल फटने से धराली कस्बे में भारी तबाही मची है। बाढ़ के चलते 20 से 25 होटल व होमस्टे तबाह हो गए हैं। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार, 10 से 12 मजदूरों के दबे हो सकते हैं स्थानीय लोगों के मुताबिक खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र में ऊपर कहीं बादल फटा, जिस कारण यह विनाशकारी बाढ़ आई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र में ऊपर कहीं बादल फटा, जिस कारण यह
विनाशकारी बाढ़ आई है। बताया जा रहा है कि खीरगाढ़ में बादल फटने की घटना के बाद धराली और मुखवा क्षेत्र में जलस्तर तेजी से बढ़ा। नदी के साथ आया सैलाब जब धराली बाजार की ओर पहुंचा, तो वहां खड़े कई होटल, दुकानें और रिहायशी ढांचे बह गए या क्षतिग्रस्त हो गए। कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है, जिससे वहां मौजूद लोगों को भागकर जान बचानी पड़ी। राहत कार्य तेजी से चल रहा है और मलबे में फंसे लोगों की तलाश की जा रही है। बाढ़ से लोगों में दहशत का माहौल है।