उत्तराखंड हाई कोर्ट से पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर है। बता दे कि अब पंचायत चुनाव को लेकर रास्ता साफ हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के चुनाव चिन्ह बांटने के लिए कल सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक का समय तय कर दिया हैं
आपको बता दें कि इससे पहले हाईकोर्ट ने आज दोपहर 2 बजे तक सिंबल बांटने पर रोक लगाई थी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि हो सकता है एक बार फिर से पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पर रोक लग जाए लेकिन अब हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव कराने का रास्ता साफ कर दिया है। पंचायत चुनाव नियत तिथि पर ही होंगे अगर किसी को किसी भी प्रक्रिया से असंतुष्टि है तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकता है।
इस पर भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा कि जिस तरह कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है उससे साफ है कि चुनाव बाधित नहीं होंगे। अगर कोई किसी प्रक्रिया से असंतुष्ट है तो वो कोर्ट जा सकता है। लेकिन चुनाव अब होकर रहेंगे।
