इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस एण्ड मीडिया मैन (आईएपीएम) प्रदेश इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश संयोजक शक्ति सिंह बर्तवाल के नेतृत्व में सूचना महानिदेशक (डीजी) बंशीधर तिवारी से शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में डीडी मित्तल, लक्ष्मी प्रसाद बडोनी, पवन नेगी, अर्जुन सिंह रावत, दीपक कैंतुरा शामिल थे।प्रदेश संयोजक ने बताया इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस एंड मीडिया मैन प्रेस काउंसिल आफ इंडिया द्वारा अधिसूचित राष्ट्रीय पत्रकार संगठन है जो प्रदेश हित में पत्रकारों को आवाज प्रदान करेगा। संगठन का मूल उद्देश्य शासन, जनता एवं पत्रकारों के मध्य सामंजस्य स्थापित कर समस्याओं का निराकरण कराना है। प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं से सूचना महानिदेशक को अवगत भी कराया। डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया।