मेयर सौरभ थपलियाल ने रविवार को बंजारावाला क्षेत्र का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर महापौर सौरभ थपलियाल क्षेत्र के निरीक्षण पर पहुंचे। दरअसल पिछले कुछ दिनों से बंजारावाला क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। क्षेत्र में चले सीवर कार्यों के चलते पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण पेयजल की समस्या खड़ी हो गई। स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद भी जब पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हुई तो लोगों ने महापौर से इसकी शिकायत की। स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर महापौर सौरभ थपलियाल क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे।
इस दौरान मेयर सौरभ थपलियाल ने मौके पर ही जल संस्थान, जल निगम व एडीबी के अधिकारियों को तलब किया और जेसीबी मशीन मंगवाकर सामने खड़े होकर क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को दुरुस्त करवा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करवाई। मेयर सौरभ थपलियाल ने अधिकारियों को तालमेल बिठाकर जनसमस्या के त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिए। उन्होंने साफ तौर से कहा कि देहरादून शहर के विभिन्न वार्डों में सीवर कार्य चल रहे हैं और ऐसे में कहीं पर भी जनता के सामने कोई समस्या खड़ी होती है तो उसका तत्काल निस्तारण भी किया जाए। इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि सीवर कार्यों के चलते पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त ना हो