मेयर ने नगर निगम परिसर का और रिकॉर्ड रूम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
महापौर ने बताया कि नगर निगम कार्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई हैं एवं अधिकारियों को सक्त निर्देश दिए हैं की सुरक्षा मैं कोई भी लापरवाही बक्शी नहीं जाएगी।
इसी के साथ महापौर थपलियाल ने सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए
जिसके साथ उन्होंने रात्रि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी प्राप्त की उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड रूम की सुरक्षा पुख्ता की जा रही है
इसके अतिरिक्त कारगी में महापौर की सख्ती के बाद कई माह से डम्प कूड़ा तेजी से हटना शुरू हो गया है। उन्होंने कम्पनियों को निरीक्षण कर दो दिन में मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन के आसपास डम्प कूड़ा हटवाने को कहा था। अब यहां स्थिति में काफी सुधार देखने को मिल रहा है।