आज महापौर सौरभ थपलियाल ने नगर निगम में स्वास्थ्य अनुभाग एवं सफाई निरीक्षकों की समीक्षा बैठक ली मेयर थपलियाल ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान नगर निगम द्वारा संचालित विशेष सफाई व्यवस्था एवं अतिरिक्त कूड़ा उठान की समीक्षा की गई एवं 11 अक्टूबर से अब तक नगर निगम द्वारा 1063.73 टन अतिरिक्त अपशिष्ट का संकलन किया गया है, जिससे शहर की स्वच्छता व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है शहर से प्रतिदिन 100-150 टन अतिरिक्त कचरा उठाया जा रहा है। इस कार्य के लिए अतिरिक्त ट्रैक्टर ट्रालियां एवं अन्य वाहन लगाए गए हैं। सभी कूड़ा संग्रहण वाहनों को अतिरिक्त ईंधन उपलब्ध कराया गया है ताकि वार्डों में अतिरिक्त ट्रिप लगाकर त्योहारों के दौरान उत्पन्न कचरे का समय पर निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही, प्रतिदिन 5 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां ग्रीन वेस्ट संग्रह के लिए चलाई जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:  टाइप-1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों के लिए उत्तराखंड बना उम्मीद का केंद्र, धामी सरकार की एक अनूठी पहल

मेयर थपियाल ने कहा की मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा समय-समय पर शहर में साफ-सफाई को लेकर दिये गये निर्देश को दृष्टिगत त्यौहरों के सीजन में यह विशेष अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा हैं।।

साथ ही मेयर सौरभ थपलियाल द्वारा शीशमबाड़ा प्रोसेसिंग प्लांट एवं कारगी एम.टी.एस. को दोनों शिफ्टों में कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए ताकि संपूर्ण सफाई व्यवस्था निर्बाध एवं सुचारू रूप से चलती रहे।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित नियमित समीक्षा बिंदुओं पर भी चर्चा की गई इस बैठक में नगर आयुक्त नमामि बंसल जी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी
खन्ना जी, सहायक नगर आयुक्त स्वास्थ्य राजबीर चौहान जी एवं सभी वार्डो के सफाई निरीक्षक मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed