मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामी बंसल ने स्थानीय पार्षद अंकित अग्रवाल के संग बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे निरिक्षण किया। स्थानीय पार्षद ने महापौर को बताया कि इस फ्लाईओवर के नीचे शौचालय नहीं है। तमाम दुकानें यहां पर है और शौचालय नहीं होने से लोगों को दिक्कत आती है। निरीक्षण के दौरान श्री महापौर सौरभ थपलियाल ने इस फ्लाईओवर के नीचे शौचालय बनाने का आश्वासन स्थानीय पार्षद को दिया। स्थानीय पार्षद अंकित अग्रवाल ने महापौर को बताया कि बल्लूपुर चौक के पास शहीद प्रमोद सजवान की मूर्ति है और इसे ठीक किया जाए। महापौर ने मूर्ति के रखरखाव और इसके आसपास सफाई व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए
बढ़ती आबादी व सिकुड़ती ज़मीन के बीच अब बच्चों के लिए खेल के मैदान भी जगह भी नहीं बची। ऐसे में बच्चों को खेल के मैदान उपलब्ध करवाने के लिए देहरादून नगर निगम की तरफ से पहल की गई है देहरादून के बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे भी खाली पड़ी जमीन पर खेल गतिविधियों के लिए मिनी प्ले ग्राउंड,ओपन जीम बनाया जाएगा सोमवार को मेयर सौरभ थपलियाल ने बल्लूपुर फ्लाईओवर का निरीक्षण कर बच्चों के लिए प्ले ग्राउंड बनाने के निर्देश दिए हैं।
मेयर सौरभ थपलियाल का कहना है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मानसिक वह शारीरिक तौर पर भी फिट रहना बेहद जरूरी है।
फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य भी शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय जीवन शैली की ओर बढ़ता है। वर्तमान दौर में जिस तरह से बच्चों में सोशल मीडिया या मोबाइल की लत पड़ती नज़र आ रही है ऐसे में बेहद जरूरी है उन्हें बजाए इसके उनकी रुचि आउटडोर खेलों की तरफ बढ़ाना ताकि उनका शारीरिक विकास भी हो और वह फिट रहें।
शहर में जिन वार्डों या कॉलोनी में पार्क है वहां इस तरह के प्रयास किये जा रहे हैं इसके अलावा फ्लाईओवर के नीचे खाली पड़ी जमीन का उपयोग भी बच्चों के खेल के मैदान के लिए किया जा रहा है।