उत्तराखंड में एक बार फिर कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। केदारनाथ पैदल मार्ग भीम बली के गदेरे में
बादल फटने की घटना सामने आई है। बादल फटने के साथ मौके पर लैंडस्लाइड भी हुआ है। भारी बोल्डर मलबा आने से पैदल मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा
क्षतिग्रस्त हो गया है। पैदल मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है बुधवार रात बादल फटने की वजह से सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक बहुत ज्यादा बढ़ गया है। भीम बली में करीब 150 से 200 तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है
बादल फटने की खबर मिलने के बाद SDRF, जिला पुलिस, जिला प्रशासन समेत सभी तंत्र अलर्ट मोड पर हैं। सुरक्षा को देखते हुए गौरीकुंड, सोनप्रयाग के निचले इलाके खाली करा दिए गए हैं। वहीं अगस्त्यमुनि से लेकर रुद्रप्रयाग को भी हाई अलर्ट जोन में रखा गया है
रुड़की में मकान गिरने से दो बच्चों की मौत
वहीं रुड़की में एक मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में सात लोग घायल हुए हैं जिसमें से पांच की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया है
जानकारी के अनुसार भारापुर के भोरी डेरा गांव में बुधवार देर शाम बारिश के दौरान एक मकान के बरामदे का लिंटर और दीवार भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के समय घर में कुल नौ लोग थे जिसमें से आठ और दस साल के दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पांच लोगों को गंभीर अवस्था में मलवे से बाहर निकाला गया। इसके साथ ही दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं। गंभीर घायलों को पास के निजी अस्पताल और हायर सेंटर ले जाया गया टिहरी जखन्याली के पास नौताड़ में फटा बादल, 2 की मौत वहीं टिहरी जिले के घनसाली जखन्याली के पास नौताड़ में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, टिहरी ने बताया कि जखन्याली के पास नौतार गदेरा में बादल फटने से गदेरा के पास एक खुला होटल बह गया है और मुयालगांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटर मार्ग को जोड़ने वाली पुलिया बह गई है। सरोली तोक से एक ही परिवार के तीन लोग लापता थे। जिसमें 2 शव बरामद कर लिए गए हैं और एक घायल है उसका भी रेस्क्यू कर लिया गया है
सीएम धामी कर रहे लगातार मॉनिटरिंग
वहीं प्रदेश में भारी बरिश के अलर्ट के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और अधिकारियों से पल पल की अपडेट ले रहे हैं। सीएम ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के संबंध में बुधवार देर रात्रि सचिव आपदा प्रबंधन से फोन पर वार्ता कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली।