सरकारी आयोजनों में उपेक्षा से पद्मश्री बसंती बिष्ट खफा जागर गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट सरकारी आयोजनों में प्रस्तुति के लिए

नहीं बुलाए जाने पर खफा हैं। उनका कहना है कि संस्कृति विभाग में वर्ष 2019 और 2022 में दिए दो अलग-अलग प्रस्तुतियों का भुगतान भी उन्हें नहीं किया है। 73 वर्षीय बसंती बिष्ट अपने साथ हो रहे इस सौतेले व्यवहार से इतनी खफा है कि वह राज्य में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के लिए राजभवन और मुख्यमंत्री आवास में होने वाले विशेष आयोजनों में भी शामिल नहीं होना चाहतीं बसंती बिष्ट ने ‘मीडिया’ को बताया कि वह जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तक से अपने साथ हो रहे उपेक्षापूर्ण बर्ताव की वजह पूछ चुकी हैं। उन्हें कोई जवाब नहीं दिया जा रहा बसंती बिष्ट का पेमेंट किस वजह से रुका था, मैं यह तो नहीं जानता लेकिन पुराने बकाये के चेक पर मैं हस्ताक्षर कर चुका हूं। जहां तक कार्यक्रम आवंटन की बात है तो विभाग उनके योगदान और महत्व को भूला नहीं है। नंदा देवी महोत्सव में वह हमारी पैनेलिस्ट भी हैं। – युगल किशोर पंत,

ये भी पढ़ें:  श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज एवम् आईसीएमआर- आईएपीएसएम के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली का आयोजन

संस्कृति सचिव और महानिदेशक।

है और न कार्यक्रम मिल रहे हैं। बसंती बिष्ट का दुख है कि राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर सांस्कृतिक उत्सव हो रहे हैं। सरकारी स्तर पर उन्हें इनमें से किसी में भी कार्यक्रम पेश करने का अवसर नहीं दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *