पी.एम. श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, देहरादून में दिनांक 11 अप्रैल 2025 को “विद्या प्रवेश” एवं बाल वाटिका 3 का ओरियंटेशन समारोह अत्यंत गरिमामय एवं हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। यह विशेष आयोजन विद्यालय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत एवं शिक्षा जीवन की शुभ शुरुआत को चिह्नित करने हेतु किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। नन्हे-मुन्ने छात्रों का पारंपरिक तिलक एवं पुष्पवर्षा के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। विद्यालय परिसर को रंगोली, सजावटी चित्रों और स्वागत पटों से भव्य रूप में सजाया गया था।
इस अवसर के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य श्री मयंक शर्मा रहे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायी संबोधन में शिक्षा के प्रारंभिक चरण की महत्ता पर प्रकाश डाला और नवागंतुक विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने अभिभावकों को विद्यालय की कार्यप्रणाली, समग्र विकास की नीतियों तथा मूल्यों पर आधारित शिक्षा पद्धति से भी अवगत कराया।
समारोह के दौरान मुख्य अध्यापक श्री जे.पी सिंह द्वारा द्वारा नई शिक्षा नीति (NEP 2020), निपुण भारत मिशन, फाउंडेशनल लर्निंग, और समावेशी शिक्षा जैसे विषयों पर भी सारगर्भित जानकारी दी गई। इन चर्चाओं के माध्यम से अभिभावकों को यह समझाया गया कि वर्तमान शैक्षिक संरचना बच्चों के बहुआयामी विकास को किस प्रकार सुदृढ़ करती है।
वरिष्ठ छात्रों ने स्वागत गीत एवं लघु सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समारोह की शोभा बढ़ाई। अभिभावकों ने विद्यालय की इस अभिनव पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे बच्चों की भावनात्मक एवं मानसिक परिपक्वता के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
कार्यक्रम का समापन नव आगंतुक विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरण वितरण एवं सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ हुआ। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती नीमा जोशी द्वारा किया गया।