अंगदान करके दे नया जीवन राष्ट्रीय अंगदान दिवस-2025 के अंतर्गत अंगदान जीवन संजीवनी अभियान के तहत राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा संवाद कार्यक्रम सहित जन जागरूकता रैली निकाली गई। चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉo आशुतोष सयाना एवं प्राचार्य डॉo गीता जैन के निर्देशन में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉo अनुपमा आर्या के नेतृत्व में समुदाय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र,नयागांव पेलियो के बुड्ढी गांव एवं शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र, मेहुवाला में समुदाय को अंगदान विषय पर विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई

ये भी पढ़ें:  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन कांग्रेस मुख्यालय में जश्न

विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉo) अनुपमा आर्या के द्वारा बताया गया कि अंगदान मानवता की एक सबसे बड़ी सेवा है जो किसी को नया जीवन प्रदान करने में सहायक होती है।अंगदान से 08 से अधिक लोगों को जीवनदान दिया जा सकता है

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉo सुमित द्वारा बताया गया कि 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति स्वैच्छिक अंगदान कर सकता है और किसी को नया जीवन देकर पुण्य का पूर्ण लाभ अर्जित कर सकता है

मेडिकल सोशल वर्कर महादेव गौड़ द्वारा जानकारी दी गई कि अंगदान सभी दानों में श्रेष्ठ दान है क्योंकि यह जीवित रहते हुए अथवा मृत्यु के पश्चात किसी जरूरतमंद को नया जीवन देकर उसके जीवन में एक नई उम्मीद जगा सकता है।

ये भी पढ़ें:  नशा तस्करों पर नकेल कसती दून पुलिस

इस उपलक्ष में डॉo सुनील और डॉo सुदीक्षा द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। उनके द्वारा बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति अंगदान करना चाहता है तो वह NOTTO की अधिकारिक साइट पर पंजीकरण करा सकता है।

इस अवसर पर समुदाय के लोगों को अंगदान के प्रति शपथ भी दिलाई गई।

अंगदान जीवन संजीवनी अभियान के अंतर्गत राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून परिसर से देहराखास तक जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें संकाय सदस्यों सहित मेडिकल सोशल वर्कर, इंटर्न एवं एमoबीoबीoएसo छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया और संदेश पूर्ण नारों से समुदाय को जागृत किया गया।

ये भी पढ़ें:  आरक्षण नही परिवारवाद की फिक्र मे बह रहे कांग्रेस के घड़ियाली आँसू: चौहान

इस संपूर्ण अभियान में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग से डॉo ऋचा सिन्हा, डॉo सुनील, डॉo सुदीक्षा, डॉo मधुलिका, डॉo शालिनी, डॉo नरेश, डॉo भारती, डॉo मोनोजीत, डॉo मोहित, डॉo पूजा, डॉo शिवानी एवं मेडिकल सोशल वर्कर रमेश चंद्र, राजेश उनियाल, अखिलेश असवाल, उमा गुसाईं आदि का सराहनीय योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *