राजेंद्र अधिकारी बने उपनिदेशक फार्मेसी
डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड ने व्यक्त की खुशी
मुख्य औषधि भंडार रुद्रपुर उधमसिंह नगर में तैनात राजेंद्र सिंह अधिकारी को प्रभारी उपनिदेशक फार्मेसी का दायित्व सौंपा गया है। वे राज्य फार्मेसी संवर्ग में सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। संयुक्त सचिव स्वास्थ्य अरविंद सिंह पांगती द्वारा उनके उपनिदेशक पद पर तैनाती के आदेश जारी किए हैं। उनकी तैनाती पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव और महानिदेशक का आभार व्यक्त किया है। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सुधा कुकरेती, महामंत्री डॉ सतीश चंद्र पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल बिष्ट, उपाध्यक्ष ब्रिजेश कुमार, संगठन मंत्री टी आर रौथाण, संयुक्त मंत्री आजाद चौधरी, कोषाध्यक्ष हरीश चन्द्र उनियाल, संप्रेक्षक संजय कुमार आदि ने संवर्ग के उच्च पद पर तैनाती खुशी व्यक्त की है।
