संभागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून डॉ० अनीता चमोला के तत्वाधान में दिनांक 05.08.2025 को परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज चालकों एवं परिचालकों के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें रोड सेफ्टी, व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वास्थ्य परीक्षण एवं वाहन रख-रखाव, प्रदूषण प्रबन्धन पर विशेष सत्र का आयोजन किया गया। उक्त अभियान के तहत् उत्कृष्ठ चालकों को प्रमाण पत्र एवं हाईजीन कीट वितरित किये गये। जनजागरूकता कार्यक्रम में चालकों को स्वच्छ वाहन, सुरक्षित सड़के और उत्तराखण्ड की गौरवशाली छवि के सन्दर्भ में मार्गदर्शन कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खजानदास

ये भी पढ़ें:  स्ट्रीट क्राइम पर दून पुलिस का पलटवार

जी, मा० विधायक राजपुर रोड ने अपने संबोधन से चालको / परिचालकों से वाहन में ओवरलोडिंग न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, यातायात नियमों का पालन करने एवं यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानने की अपील की गयी। सम्भागीय परिवहन अधिकारी (सड़क सुरक्षा एवं प्रवर्तन) द्वारा उत्कष्ठता दिखाने वाले 03 चालकों एवं 05 परिचालकों को “उत्कृष्ठता प्रमाण पत्र” प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हे स्वच्छत्ता किट एंव उपहार स्वरूप बैग भी भेंट किये गये

ये भी पढ़ें:  अगले 24 घंटों मे इन जिलों में रहेगा ऑरेंज अलर्ट


चालकों की लम्बी ड्यूटी को दृष्टिगत रखते हुये संभागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता एवं सेल्फ ग्रुमिंग पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में उन्हे साफ सफाई बनाए रखने, थकान प्रबर्धन और स्वयं की देखभाल के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक चालक व परिचालक को हाइजीन किट भी वितरित की गयी। कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित चालकों और परिचालकों का ब्लड प्रेशर, शुगर आंखो की जांच एंव अन्य जरूरी जांचे की गयी। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य चालकों एवं परिचालकों को न केवल सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, बल्कि उन्हे एक स्वस्थ, स्वच्छ और गरिमापूर्ण कार्य संस्कृति अपनाने के लिए प्रेरित करना भी था। उक्त कार्यक्रम में राकेश कुमार, ए०जी०एम० परिवहन निगम, सु अंजलिका परिवहन निगम, पंकज श्रीवास्तव (सहा०स०प० अधिकारी प्रवर्तन) एम०डी० पपनोई (परिवहन कर अधिकारी), श्वेता रौथाण (परिवहन कर अधिकारी), अनुराधा पन्त (परिवहन कर अधिकारी) एवं मीडिया से अध्यक्ष, भूपेन्द्र सिंह कण्डारी, सचिव, सुरेन्द्र डसीला उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *