Kathmandu Aircraft Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू में टेकऑफ के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। विमान क्रैश होने का वीडियो सामने आया है
नेपाल से एक बार फिर से हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेकऑफ के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 18 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। जबकि घायल पायलट कैप्टन मनीष शाक्य को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है।
यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और इसमें कुल 19 लोग सवार थे। विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।