नेपाल में काठमांडू के उत्तर-पश्चिम के पर्वतीय इलाके में एक हेलीकॉप्टर हादसा हो गया, इस हादसे में चार चीनी सैलानियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। खबर के मुताबिक पुलिस ने नुवाकोट के शिवपुरी ग्रामीण नगर पालिका के वार्ड नंबर सात में हादसे की जगह से पांच शव बरामद किए हैं।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब नेपाल का ‘एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर 9एन-एजेडी’ काठमांडू से रसुवा जा रहा था, हेलीकॉप्टर दोपहर 1:54 बजे काठमांडू से रवाना हुआ था। नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद प्रभु हेलीकॉप्टर (9एन-एएनएल) को हादसे की जगह पर भेजा गया।

ये भी पढ़ें:  सूचना विभाग में हुए 06 कार्मिक हुए पदोन्नत

खबर के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में पांच लोग सवार थे, जिनमें चार चीनी टूरिस्ट शामिल थे, त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर का संपर्क टूट गया। पुलिस के एक अधिकारी का हवाला देते हुए अखबार ने कहा कि हादसे की जगह से दो पुरुषों, एक महिला और पायलट के शव बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  देर रात्रि से लगातार हो रही भारी बरसात की दृष्टिगत एसएसपी देहरादून हर स्थिति की स्वयं कर रहे हैं मॉनिटरिंग

पायलट की पहचान अरुण मल्ला के रूप में हुई है और एक शव के बुरी तरह जल जाने की वजह से उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, इससे पहले 24 जुलाई को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सौर्य एयरलाइंस का एक विमान हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 18 लोगों की मौत हो गई थी और विमान का कैप्टन ही बचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *