पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज वार्षिक खेलकूदोत्सव सम्पन्न हुआ , इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विनोद कुमार पोखरियाल, प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय भारतीय एथलीट उपस्थित रहे। विद्यालय की प्राचार्या बसंती खंपा ने मुख्य अतिथि विनोद कुमार पोखरियाल का हरित स्वागत किया, अपने संबोधन में मुख्य अथिति अंतराष्ट्रीय एथलीट विनोद पोखरियाल ने बच्चों को

मेहनत करके देश और अपना नाम ऊंचा करने की सलाह दी , उन्होंने कहा उन्हें गर्व का एहसास होता है कि वह भी केंद्रीय विद्यालय के छात्र रह चुके है और केवीयन परिवार से है ! विद्यालय की प्राचार्या बसन्ती खम्पा ने बच्चों को संबोधित करते हुए पूर्व छात्र और आज के

मुख्यअथिति विनोद पोखरियाल के विद्यालय आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों को उनके जीवन से प्रेणा लेने के लिये प्रेरित किया ! मुख्य अतिथि के स्वागत मार्च पास्ट के पश्चात फिट इंडिया स्कूल सप्ताह के तहत खेल प्रतियोगिताओं को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से खेलने के साथ साथ स्वस्थ एवं फिट रहने प्रतिज्ञा ली

ये भी पढ़ें:  नशा तस्करों पर दून पुलिस का एक्शन जारी


वार्षिक खेल- कूद दिवस में खेलकूद एवं फिटनेश के प्रति जागरूकता तथा प्रतियोगिता स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से इस उत्सव का आयोजन विद्यालय के क्रीडाआँगन में किया गया | प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें बच्चों ने नेपाली नृत्य, योग आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को खेल और इससे होने वाले लाभ के बारे में बच्चों को बताया !
प्राथमिक कक्षाओं की दौड़ में आरव, प्रशांत नेगी, वेदिका डोभाल, रिद्धि यादव , पल्लवी ने गोल्ड पदक जीता।
माध्यमिक विभाग में काजल( रमन सदन), रिया (रमन सदन),
शिवांगी (अशोक सदन), अभिनव (शिवाजी सदन), स्नेहा (अशोक सदन), शौर्या टैगोर सदन, एकता, अशोक सदन, आर्ची अशोक सदन मानसी रमन सदन ने गोल्ड पदक हासिल किए। 400 मीटर दौड़ में मयंक (शिवाजी सदन) और कक्षा नौवीं के नीतीश कुमार रमन सदन ने गोल्ड पदक हासिल किया। 600 मीटर की दौड़ में कक्षा दसवीं के आदित्य रमन सदन, कक्षा ग्यारह के आशुतोष रमन सदन और कक्षा बारहवीं के अमितेश टैगोर सदन ने गोल्ड पदक हासिल किए।
इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकाओं की दौड़ करवाई गई जिसमें कपिल कुमार और भानुप्रिय ने गोल्ड पदक हासिल किया। अभिभावकों की दौड़ करवाई गई जिसमें नीलम रावत, ने गोल्ड पदक जीता। विशेष बच्चों के लिये आयोजित रेस में शिवम ने गोल्ड एवं स्पर्श गुरंग ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया !

ये भी पढ़ें:  विभाग की छवि धूमिल करने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई: अपर निबंधक सहकारिता

विभिन्न खेल स्पर्धाओं के विजेता एवं उपविजेता बच्चों को गोल्ड , सिल्वर एवं कांस्य पदक से मुख्य अतिथि विनोद पोखरियाल एवं विद्यालय की प्राचार्या बसंती खम्पा ने नवाजा!
वार्षिक खेलकूद उत्सव में रमन सदन ने 255 अंकों के साथ प्रथम एवं 180 अंकों के साथ शिवाजी सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया !
इस अवसर पर खेल प्रभारी डी एम लखेड़ा , उपप्राचार्य मनीषा मखीजा,मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल , सीमा श्रीवास्तव , राना कादिर , देवेंद्र सिंह, अरविन्द कुमार, घनश्याम दास गुप्ता, ऋचा , दीपमाला, कपिल कुमार, विनोद कुमार, कोच सुमित कुमार, रचनापंत , गौरव, नवीन आदि शिक्षक उत्सव की शोभा बढ़ा रहे थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *