श्रीनगर विस के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्योली मल्ली के ग्रामीणों की ग्राम प्रधान देवेन्द्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में एक खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम सभा स्योली मल्ली में ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि खिर्सू ब्लॉक में गांव को शामिल करने के लिए पंचायत विभाग को पत्र लिख दिया है। जिसमें ग्रामीणों की पूर्ण सहमति है कि स्योली मल्ली गांव खिर्सू में शामिल किये जाए। कहा कि कुछ लोग जानबूझकर विरोध कर रहे है। ऐसे लोगों से गुमराह होने की जरूरत नहीं है। कहा कि ब्लॉक खिर्सू होने के बाद पूर्व की भांति तहसील चाकीसैण यथावत रहेगी और ई डिस्टिक पैठाणी में ही रहेगा। स्थानीय निवासी सुखदेव चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों ने बैठक में एकजुटता के साथ खिर्सू ब्लॉक में शामिल होने की मांग उठाई है। इस संदर्भ में शासन-प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है। उक्त मांग पूरी होने से ग्रामीणों की वर्षो पुरानी समस्या हल हो जायेगी। जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि गांव का ब्लॉक 95 किमी दूर थैलीसैण होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ती है। इसको देखते हुए ग्रामीणों ने सरकार एवं शासन से स्योली मल्ली को 40 किमी नजदीक पड़ने वाले खिर्सू ब्लॉक में शामिल करने की मांग उठाई है। कहा कि उक्त मांग पूरी होने से सरकार का ग्रामीण भव्य रूप से आभार जतायेगे। बैठक में वन पंचायत सरपंच दिनेश सिंह नेगी, वार्ड सदस्य विक्रमलाल, सामाजिक कार्यकर्ता सुखदेव चौधरी, गणेश चौधरी ने कहा कि खिर्सू ब्लॉक होने से स्योली मल्ली ग्राम पंचायत के अन्तर्गत नौला, झुरेऊ और किमोली भी सम्मलित होने से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। कहा कि यह मांग क्षेत्रीय जनता की वर्षो से है। जिस पर कार्यवाही होती है तो ग्रामीणों को नजदीक का ब्लॉक मिलने से फायदा मिलेगा। कहा कि खिर्सू ब्लॉक बनने से तमाम तरह की सुविधाएं मिलेगी। थैलीसैण आने-जाने में स्थानीय लोगों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, यहां तक कि एक दिन में ब्लॉक सहित अन्य कार्य समय पर नहीं हुए तो वहीं रूकना पड़ता है। ऐेसे में यदि गांवों के नजदीक पड़ने वाला खिर्सू ब्लॉक बनेगा तो फायदा मिलेगा और समय की बचत होगी ही साथ ही आर्थिक नुकसान नहीं उठाना पडेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *