थाना सतपुली से सूचना प्राप्त हुई कि दंगलेश्वर महादेव के समीप नदी के किनारे तीन युवक फंसे हुए हैं। उक्त सूचना पर SI सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित एवं सटीक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। टीम ने रोप रिवर क्रॉसिंग तकनीक का प्रयोग करते हुए तीनों व्यक्तियों को सकुशल नदी पार कराकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।
युवकों का विवरण:-
- अंकित ज़ख्मोला सन ऑफ़ देवी प्रसाद, 29 वर्ष, निवासी यमकेश्वर, पौड़ी
- शुभम सेमवाल सन ऑफ शिव कुमार, 30 वर्ष, निवासी बारसोली हरिद्वार।
- गुरजोत सन ऑफ़ तेज सिंह, 29 वर्ष, निवासी ज्वालापुर हरिद्वार।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में SDRF की निम्नलिखित टीम द्वारा कुशलतापूर्वक कार्य किया गया:
- उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह
- अपर उप निरीक्षक श्री प्रेमप्रकाश
- मुख्य आरक्षी महावीर सिंह
- आरक्षी मुकेश रावत
- आरक्षी अजीत सिंह
- आरक्षी रमेश रावत
- होमगार्ड हिमांशु
- पैरामेडिक्स संदीप रतूड़ी
- चालक नरेंद्र सिंह