उत्तराखंड के जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) को मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता और बचाव के क्षेत्र में रचनात्मकता व असाधारण योगदान देने के लिए ‘भारत रत्न आइकॉनिक अवार्ड 2025’ और समाज सेवा के क्षेत्र में प्रभावी व अनुकरणीय योगदान देने के लिए ‘भारत गौरव सम्मान 2025’ से नवाजा गया। वहीं नेत्र चिकित्सक डॉ. चिराग बहुगुणा को भी नेत्र रोग से बचाव और निदान के लिए बेहतरीन कार्य करने के लिए ‘भारत रत्न आइकॉनिक अवार्ड 2025’ प्रदान किया गया। ये अवार्ड और सम्मान डॉ. पवन शर्मा और डॉ. चिराग बहुगुणा को नई दिल्ली में जीवन जागृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में 11 सितंबर, ब्रहस्पतिवार को प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से कई समाजसेवी और पेशेवर शामिल हुए, जिनमें से डॉ. पवन शर्मा ने अवार्ड और सम्मान दोनों श्रेणियों मे सफ़लता हासिल करके और डॉ. चिराग बहुगुणा ने अवार्ड हासिल करके उत्तराखंड का मान बढ़ाया है जो कि कई लोगों को प्रेरित करेगा। डॉ. पवन शर्मा ने इस दोहरी उपलब्धि के लिए अपनी टीम के सहयोग और हौसला बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे आगे भी अपनी सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी सेवायें और सुविधाएं निशुल्क प्रदान करके लोगों को निरोगी और स्वस्थ रखने के लिए कार्य करते रहेंगे