वादिनी आशु भारती पुत्री मूल चन्द निवासी- 7 कर्जन चौक, देहरादून ने थाना डालनवाला पर आकर प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 13.02.2025 की दोपहर में उन्होने अपनी स्कूटी सं0- यू0के0-07-बीबी-0210 को अजय डेयरी के पास स्थित अपनी पार्लर की दुकान के बाहर खड़ी की थी, जिसे काफी तलाश किया गया परन्तु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी स्कूटी चोरी कर ली गई है, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0- 26/2025 पंजीकृत किया गया।

वाहन चोरी की घटना के दृष्टिगत एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में थाना डालनवाला स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा घटनास्थल एंव उसके आसपास आने जाने वाले रास्तो के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया एंव संदिग्धों से पूछताछ की गई। साथ ही घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासो से दिनांक 14-02-2025 की रात्री को मुखबिर की सूचना पर वाहन चोरी की घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त अभियुक्त मौहम्मद खालिद पुत्र हाजी अब्दुल हकीम को चैकिंग के दौरान डी0एल0 रोड के पास से चोरी हुई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदी है, जो पूर्व में भी चोरी व अन्य अपराधों में जेल जा चुका है।

ये भी पढ़ें:  नशा तस्करों पर दून पुलिस का एक्शन जारी

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त

मौ० खालिद पुत्र हाजी अब्दुल हकीम निवासी- 123 आरकेपुरम, अधूरी वाला, थाना रायपुर, जनपद देहरादून उम्र 32

बरामदगी विवरण
स्कूटी सं0- यू0के0- 07- बीबी -0210

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

1- मु0अ0सं0- 431/22 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना नेहरू कालोनी,
2- मु0अ0सं0- 253/23 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना डालनवाला,
3- मु0अ0सं0- 128/24 धारा- 380/411 भादवि चालानी थाना डालनवाला,
4- मु0अ0सं0- 272/24 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना डालनवाला

ये भी पढ़ें:  श्रीनगर में शीघ्र बनेगी मरीन ड्राइव एलिवेटेड रोडः डॉ. धन सिंह रावत

पुलिस टीम
1- म0उ0नि0 ना0पु0 हेमलता कुनियाल,
2- का0 त्रेपन सिंह,
3- का0 अमरीश कर्णवाल,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *