टिहरी गढ़वाल सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने बताया कि घनसाली विधानसभा के तोल, तीनगढ़, थाती, बूढ़ाकेदार की घटना अत्यंत दुखदाई है। चिकित्सकों के परामर्श के कारण अभी अस्वस्थ होने की स्थिति में वहां नहीं पहुंच पाई हूं। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता कर घटना का यथानुरूप आकलन प्राप्त कर रही हूं। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और टिहरी जनपद के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से भी फोन पर वार्ता कर जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने कल ही प्रभावित क्षेत्र का अधिकारियों के साथ दौरा कर वास्तविक स्थिति की भी जानकारी साझा की माला राज्य लक्ष्मी शाह ने फोन पर वार्ता कर गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे और टिहरी के डीएम मयूर दीक्षित को राहत एवं बचाव कार्य प्रभावी तरीके से चलाने के निर्देश दिए। टिहरी गढ़वाल सांसद ने टिहरी डीएम को आपदाग्रस्त क्षेत्र के संवेदनशील गांवों को तत्काल चिन्हित करके प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्थानीय लोगों के साथ मवेशियों एवं अन्य पालतू पशुओं को भी सुरक्षित जगह रखने की व्यवस्था करें।
टिहरी गढ़वाल सांसद ने अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट करने के निर्देश दिए। आपदा से प्रभावित क्षेत्र के लिए लगाए गए राहत कैंपों में बिजली, पेयजल, भोजन, वस्त्र की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करवाई जाए। इसके साथ ही, प्रभावितों को राहत राशि तत्काल जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं टिहरी गढ़वाल सांसद ने बताया जिला प्रशासन से भी संपर्क कर पूरी स्थिति का आकलन किया गया है। तथा प्रभावितों के लिए राहत प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद जनता जनार्दन की सेवा में उपस्थित रहूगीं तथा अपने स्तर पर यथोचित मदद दिलाने का प्रयास करूंगी। ईश्वर से प्रार्थना है कि पीड़ित परिवारों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें तथा प्रभावितों के लिए यथोचित राहत सामग्री आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निरंतर पहुंचाई जा रही है। इस संदर्भ में मेरी ओर से भी विशेष प्रयास होगा कि पीड़ितों की पीड़ा दूर करने का यथोचित प्रयास किया जाए। जनता की सुविधा के लिए स्थानीय विधायक शक्तिलाल शाह जनता की मदद के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *