बैठक का विषय शहर के नालों की सफाई पर फोकस रहा। महापौर ने सभी सफाई निरीक्षकों को इसकी जिम्मेदारी देकर कहा है कि शिकायतों का समाधान नहीं होने पर सफाई निरीक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी महापौर सौरभ थपलियाल ने बैठक में सफाई व्यवस्था की समीक्ष की। वे इससे संतुष्ट नहीं रहे। महापौर ने कहा कि शहर में जितने भी नाले और नालियां हैं, उन्हें ठीक से साफ कर दिया जाए। रोजाना नालों और नालियों की सफाई को लेकर निगरानी की जाए। निगरानी की जिम्मेदारी सफाई निरीक्षकों की होगी। इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को देंगे। बैठक में महापौर सौरभ थपलियाल ने घर-घर से कूड़ा उठान की गाड़ियां बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इन वाहनों के जरिए ट्रैक्टर ट्रोलियों के जरिए कूड़ा कूड़ा निस्तारण स्थल में भेजने के निर्देश दिए। महापौर ने बैठक में शहर के कूड़ा प्वाइंट को ठीक करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। उन्होंने रोजाना कूड़ा लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रोलियों के फेरों की संख्या भी संबंधित अधिकारियों से पूछी। इस दौरान मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त राजवीर चौहान के अलावा समस्त सफाई निरीक्षक उपस्थित रहे।