व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना मिली कि मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में कैंसर से ग्रसित उपचाराधीन एक युवती को उपचार हेतु प्लेटलेट्स की आवश्यकता है, जिस पर एसएसपी कार्यालय की पीआरओ शाखा में नियुक्त कॉ0 शाहनवाज द्वारा तत्काल मैक्स हॉस्पिटल पहुँचकर अपना रोज़ा तोडते हुए स्वेच्छा से रक्तदान कर उपचाराधीन युवती की सहायता की।युवती के परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया। का0 शाहनवाज इससे पूर्व भी 78 बार स्वेच्छा से रक्त दान कर चुके हैं।